Biology, asked by HakerBaba, 5 hours ago

5. भारत में किस वर्ष में घोर अकाल पड़ा था?
(A) सन् 1957-58 में
(B) सन् 1965-67 में
(C) सन् 1960-61 में
(D) सन् 1967-69 में​

Answers

Answered by nsnaruka1980
0

Answer:

1876, 1899, 1943-44, 1957, 1966 में भी अकाल ने तबाही मचाई थी। उड़ीसा, बंगाल, बिहार आदि पिछड़े राज्यों में लोग कई-कई दिन भूखे रहते थे। लोग एक मुट्ठी अनाज के लिए तड़पते थे।

Answered by aroranishant799
1

Answer:

भारत में (B) सन् 1965-67 में घोर अकाल पड़ा था|

Explanation:

भारत को 1967, 1973, 1979 और 1987 में बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और गुजरात में गंभीर अकाल के कई खतरों का सामना करना पड़ा।

1966-1967 का बिहार सूखा एक मामूली सूखा था जिसमें पहले के अकालों की तुलना में भुखमरी से अपेक्षाकृत बहुत कम मौतें हुईं। सबसे खराब सूखे से संबंधित परिस्थितियों से निपटने के लिए भारत सरकार की काबिलियत का परिचय दिया।

1970 के दशक की शुरुआत में, भारत ने खाद्य निर्यात और आत्मनिर्भर होने पर विचार किया। इससे पहले 1963 में, महाराष्ट्र राज्य सरकार ने जोर देकर कहा था कि राज्य में कृषि की स्थिति की लगातार निगरानी की जाती है और किसी भी कमी का पता चलते ही राहत के उपाय किए जाते हैं।

Similar questions