Hindi, asked by Manitashi, 5 months ago

5. भाषा और बोली में अंतर उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
Plz tell me the right Answer
Dont spam​

Answers

Answered by helenfaustina12
3

Answer:

भाषा एक बड़े भूभाग पर बोली और समझी जाती हैं , इसके साथ किसी बड़े महाकाव्य की रचना भी हुई होती हैं। जैसे : अवधी ,रचना – रामचरितमानस। बल्कि,बोली एक छोटे भूभाग पर बोली जाती है और छोटे – छोटे लोक कथाओं की रचना होती है। जैसे: भोजपुरी रचना- कोई भी लोककथा।

Answered by Evilhalt
732

Answer:

 \tiny \implies

भाषा का क्षेत्रीय रूप बोली कहलाता है।

अर्थात् देश के विभिन्न भागों में बोली जाने वाली भाषा बोली कहलाती है और किसी भी क्षेत्रीय बोली का लिखित रूप में स्थिर साहित्य वहाँ की भाषा कहलाता है।

 \tiny \implies

__________________________________

भाषा और बोली में अंतर :-

  1. भाषा में व्याकरण होता है किंतु बोली में नहीं होता।
  2. भाषा की लिपि होती है किंतु बोली कि नहीं होती।
  3. भाषा विस्तृत होती है किंतु बोली क्षेत्रीय होती है।
  4. भाषा नियमों की मोहताज होती है किंतु बोली नहीं होती

___________________________________

उदाहरण :-

जैसे : अवधी ,रचना – रामचरितमानस। बल्कि,बोली एक छोटे भूभाग पर बोली जाती है और छोटे – छोटे लोक कथाओं की रचना होती है।

_________________________________

Similar questions