CBSE BOARD X, asked by khushii35, 5 months ago

5) "भगत की पुत्रवधू और भगत दोनों एक-दूसरे की हित-चिंता में जिद पर अड़े थे" पुष्टि कीजिए l
Hindi
chapter -Balgobin bhagat​

Answers

Answered by manishamahajan1978
5

Explanation:

here's your answer mate and I am sorry for my bad handwriting ^^

anyways I hope it helps.

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

"भगत की पुत्रवधू और भगत दोनों एक-दूसरे की हित-चिंता में जिद पर अड़े थे" पुष्टि कीजिए l

बालगोबिन भगत की पुत्रवधू और बालगोबिन भगत दोनों एक दूसरे की हित चिंता में जिद पर अड़े हुए थे, क्योंकि भगत की पुत्रवधू के पति यानी भगत के बेटे के निधन के बाद दोनों अकेले पड़ गए और दोनों को एक ही एक ही चिंता होने लगी।

बालगोबिन चाहते थे कि उनकी पुत्रवधू दूसरी शादी कर ले और अपना नया जीवन आरंभ करें, जबकि पुत्रवधू बालगोबिन भगत को बुढ़ापे की इस अवस्था में छोड़कर नहीं जाना चाहती थी। वह जानती थी कि बुढ़ापे में बालगोबिन भगत की देखभाल कौन करेगा। दोनों का एक दूसरे के प्रति स्नेह एवं लगाव था। इसलिए पुत्रवधू वृद्धावस्था में बालगोबिन भगत को अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहती जबकि बालगोबिन भगत अपनी पुत्रवधू की युवावस्था देखकर चाहते थे कि वह अपना घर दोबारा बसा ले और नया जीवन आरंभ करे।

इस तरह दोनों भगत और भगत की पुत्रवधू दोनों एक-दूसरे की हित-चिंता में पड़े हुए थे।

Similar questions