Hindi, asked by madhumittal2325, 10 months ago

5. छोटी बहन के जन्मदिवस समारोह पर अपने मित्र को आमंत्रित करते हुए एक पत्र लिखिए​

Answers

Answered by ojularoiya
42

Answer:

 परीक्षा भवन

24, इन्दुलेखा सोसाइटी

 कानपुर  

 5 नवंबर- 2019

 प्रिय रवि

 मधुर याद  

    तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मै हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहा हूं । अपने सभी मित्रों को मैंने आमंत्रण भेज दिया है । प्रातः काल 9:00 बजे हवन, दोपहर का भोजन और रात्रि में जन्म दिवस के ऊपर एक छोटी- सी पार्टी का आयोजन किया है । रात्रि में संगीत का प्रोग्राम भी रखा है  | पूरे दिन मित्रों के साथ खूब मौज मस्ती रहेगी । मैं तुम्हें भी इस अवसर पर हार्दिक निमंत्रण भेज रहा हूं । मुझे विश्वास है कि तुम मुझे निराश नहीं करोंगे बल्कि समय पर पधार कर अपने स्नेह एवं मित्रता का परिचय दोगे |  

 शेष मिलने पर

तुम्हारा अभिन्न मित्र  

your name

hope it helps

pls mark as brainliest

Answered by shailajavyas
46

Answer:

ए - 360 रामनगर ,

नई  दिल्ली

4 अप्रैल 2019

प्रिय अंशुल

सस्नेह नमस्कार !

                                 कैसे हो ? बहुत दिनों से तुम्हारी कोई खैर - खबर नहीं | तुम्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि मेरी छोटी बहन अर्पणा का जन्मदिवस अगले महीने 20 मई को आनेवाला है | जिसे हम सब परिवारजनों ने सबके साथ मिलकर सोल्लास मनाने का कार्यक्रम बनाया है | इसमें मैंने अपने सभी मित्रों को आमंत्रित किया है |

                            तुमसे भी मेरा अनुरोध है कि तुम इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराओ | इस निमंत्रण में मेरे अनुरोध के साथ-साथ अर्पणा का भी निवेदन है आखिर तुम उसके वही अंशुल भैया हो जो विद्यालय जाने से पूर्व उसे टॉफी देकर जाते और वह चहक उठती | हम दोनों तुम्हारे आगमन की प्रतीक्षा करेंगे |

शेष मिलने पर .....

तुम्हारा अभिन्न मित्र

   रोहन

Similar questions