5) डॉ. विक्रम साराभाई ने खुद अपने नाम क्यों चिट्ठियाँ लिखी होंगी?
Answers
Answer:
एक सबसे अच्छा लीडर वह जो अच्छे लीडर तैयार करे. इस मायने में विक्रम अंबालाल साराभाई काफी काबिल लीडर कहे जा सकते हैं. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने अंतरिक्ष विज्ञान में अपने करियर की शुरुआत उनके मार्गदर्शन में ही की थी. एक भाषण में कलाम का कहना था, ‘मैंने कोई बहुत ऊंचे दर्जे की शिक्षा नहीं ली है लेकिन अपने काम में बहुत मेहनत करता था और यही वजह रही कि प्रोफेसर विक्रम साराभाई ने मुझे पहचाना, मौका दिया और आगे बढ़ाया. जब मेरा आत्मविश्वास सबसे निचले स्तर पर था तब उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी और यह सुनिश्चित किया कि मैं अपने काम में सफल रहूं. यदि मैं असफल होता तब भी मुझे पता था कि वे मेरे साथ हैं.’ कलाम ही नहीं, इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरी रंगन से लेकर वरिष्ठ वैज्ञानिकों की एक ऐसी पीढ़ी साराभाई ने तैयार की थी जो भारतीय वैज्ञानिक जगत की रीढ़ कही जा सकती है.