Hindi, asked by bha123493, 5 months ago

5
E
धूप के
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ?
गद्यांश
आसाढ़ की रिमझिम है समूचा गाँव खेतों पर उतर आया है। कहीं हल चल रहे हैं, कहीं रोपनी हो रही है, धान के
पानी भरे खेतों में बच्चे उछल कूद कर रहे हैं। औरतें कलेवा लेकर मेड़ पर बैठी हैं, आसमान बादल से घिरा
नाम एका नहीं, ठंडी पुरवाई चल रही है। एसे समय आपके कानों में एक स्वर तरंग झंकार सी उठती है, यह क्या
यह कौन है! यह पूछना न पड़ेगा। बालगोविन भगत समूचा शरीर कीचड़ में लिथड़े, अपने खेत में रोपनी कर रहे हैं,
उनकी उँगली एक-एक धान के पौधे को पंक्तिबद्ध खेत में बिठा रही है। उनका कंइ एक-एक शब्द को संगीत के जीने
पर चढाकर कुछ को उपर स्वर्ग की और भेज रहा है और कुछ को इस पृथ्वी की मिट्टी पर खडे लोगों के कानों की
और । बच्चे खेलते हुए झूम उठते हैं। मेड पर खडी औरतों के होंठ कॉप उठते हैं, वे गुनगुनाने लगती हैं रोपनी करने
वालों की अंगुलियाँ एक अजीब कम से चलने लगती हैं! बलगोविन भगत का यह संगीत है या जादू ।
27. प्रस्तुत गद्यांश में बालगोविन भगत की किन विशेषताओं के बारे में बताया गया है ?
128. लेखक ने बालगोविन भगत के संगीत को क्या कहा है और क्यों ?
129. बालगोविन भगत अपने गले से मधुर स्वर लहरी निकालने के साथ-साथ कौन सा काम कर रहे हैं ? 2
2
1​

Answers

Answered by Venshika
0
Muje nahi bata re pagal
Similar questions