5. 'एक दीपक भी पर्याप्त है घर को रोशन 1point करने के लिए'- पंक्ति से अभिप्राय है- * O O क) अँधेरा दूर करने का प्रयास O ख) दीपक जलाने की प्रेरणा ग) छोटी-छोटी उपलब्धियाँ प्राप्त करने की O प्रेरणा O घ) दीपक की महत्ता
Answers
Answered by
0
एक दीपक भी पर्याप्त है घर को रोशन करने के लिए , इस पंक्ति से अभिप्राय है छोटी छोटी उपलब्धियां प्राप्त करने की प्रेरणा ।
विकल्प ( ग) सही विकल्प है।
- मधुर मधुर मेरे दीपक जल , कविता में कवियित्री बताती है कि दीपक आस्था तथा प्रेम का प्रतीक है।
- कवियित्री की आस्था स्नेह से भरपूर है।
- वह दीपक से तरह तरह से जलने के लिए कहती है। कवियित्री दीपक से हंस हंस कर जलने के लिए कहती है क्योंकि कवियित्री इस दीपक को आस्था व भक्ति का दीपक मानती है।
- दीपक अपने शरीर का एक एक कण जलाकर औरो को प्रकाशित करता है। पतंगा दीपक के साथ जलकर अपने आप को मिटा देना चाहता है।
- जब घर में घना अंधेरा हो तो एक दीपक भी पूरे घर को प्रकाशित कर देता है उसी प्रकार छोटी छोटी उपलब्धियां हमें ऊंचाई पर पहुंचा सकती है।
#SPJ1
Similar questions