Science, asked by fhimalam1234, 6 months ago

5. एकदिशीय एवं द्विदिशीय स्थानांतरण में क्या अंतर है?​

Answers

Answered by Anonymous
22

इस प्रकार के पौधे में जल तथा खनिज लवणों के परिवहन के लिए तंत्र होता है जो जड़ से पौधों की ऊपरी भागों की और एकदिशीय पथ में गति करता है | खाद्य पदार्थों के स्थानांतरण के लिए एक अलग तंत्र होता है | जो पत्तियों से निचे की ओर अधोमुखी या संचयन अंगों ,जैसे संचयी जड़ से ऊपर की और उपरमुखी द्विदिशीय पथ में गति करता है |

इस प्रकार पौधों में परिवहन के लिए दो स्वतंत्र पथ पाए जाते है | जल तथा खनिज लवण का जाइलम से होनेवाले परिवहन को भौतिक बलों (मूल दाब ,वाष्पोत्सर्जन आदि )द्वारा समझा जा सकता है ,लेकिन खाद्य पदार्थों का फ्लोएम से होनेवाले स्थानांतरण में ऊर्जा का उपयोग होता है | फ्लोएम पौधों की आवश्यकतानुसार खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण विभिन्न भागों में करता है |

ɦσρε เтร ɦεℓρร ყσµ ❤

Similar questions