Geography, asked by shivamvi9770, 7 months ago

5. गुच्छित बस्तियाँ मुख्य रूप से कहाँ पाई जाती है?​

Answers

Answered by ajapaupadhyay
16

Answer:

इसमें ग्रामीण समाज का कोई वर्ग स्वेच्छा से अथवा बलपूर्वक मुख्य गुच्छ अथवा गाँव से अलग थोड़ी दूरी पर रहने लगता है। गाँव के केंद्रीय भाग पर प्रभावशाली लोग काबिज रहते हैं। ऐसी बस्तियाँ गुजरात के मैदान तथा राजस्थान के कुछ भागों में पायी जाती हैं।

Answered by payalchatterje
2

Answer:

इस तरह की बस्तियाँ आमतौर पर उपजाऊ जलोढ़ मैदानों और पूर्वोत्तर राज्यों में पाई जाती हैं। कभी-कभी, लोग सुरक्षा या रक्षा कारणों से कॉम्पैक्ट गांव में रहते हैं, जैसे मध्य भारत के बुंदेलखंड क्षेत्र और नागालैंड में।

Explanation:

एक संकुल ग्रामीण बस्ती एक ग्रामीण बस्ती है जहां कई परिवार घरों और खेत की इमारतों के संग्रह के आसपास के क्षेत्रों के साथ एक-दूसरे के करीब रहते हैं।

बुंदेलखंड और नागालैंड, लोग इन बस्तियों में रक्षा और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए रहते हैं, राजस्थान में ये बस्तियाँ पानी की कमी के कारण जल संसाधनों के आसपास / आसपास बनी हैं।

Similar questions