Art, asked by jharanjeeta148, 7 months ago


5. ग्राम पंचायत के अध्यक्ष को क्या कहते हैं? उसका मुख्य कार्य क्या है?

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

ग्राम पंचायत के अध्यक्ष को सरपंच कहते है। ग्राम सभा की बैठक बुलाना और उसकी अध्यक्षता करना। ग्रामीणों की अपेक्षाओं को जिला परिषद्, पंचायत समिति व जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक पहुंचाना व ग्राम पंचायत की सार्वजनिक सम्पत्ति का सदुपयोग करवाना।

Answered by akashimahi112
3

hey your answer is :-

=> सरपंच, ग्राम सभा का चुना हुआ सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है।

=> ग्राम पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करने का दायित्व मुखिया का है। मुखिया की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता उपमुखिया द्वारा किया जायेगा।

Similar questions