Hindi, asked by Rajnig381, 6 months ago

5. ग्रीष्मावकाश में शिमला बुलाने के लिए शिमला के मित्र द्वारा दिल्ली के मित्र को निमंत्रण पत्र।​

Answers

Answered by jyotibaranwal26
44

Answer:

रेलवे रोड, मेरठ।

15 मई, 2012

विषय : शिमला भ्रमण हेतु निमंत्रण

प्रिय मित्र वैभव,

सस्नेह नमस्कार।

आशा है कि परिवार सहित तुम सकुशल एवं सानंद होगे। ग्रीष्मावकाश का समय सन्निकट है। इस वर्ष हम लोग शिमला जा रहे हैं। लगभग 20 दिन तक वहीं ठहरने का कार्यक्रम है। शिमला में मेरे मामाजी रहते हैं। अतः वहाँ सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हमने

शिमला के आस-पास के सभी दर्शनीय स्थलों को देखने का निर्णय किया है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि तुम भी मेरे साथ वहाँ अवश्य चलो। तुम्हारे साथ इस भ्रमण का आनंद ही अनोखा होगा। तुम्हें किसी भी प्रकार का संकोच करने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि मेरे परिवार के

लिए तुम बिलकुल मेरे समान हो। चाचा और चाचीजी से मेरी ओर से प्रार्थना करना कि वे तुम्हें हमारे साथ जाने की अनुमति प्रदान करें। अपने कार्यक्रम की सूचना मुझे शीघ्र ही देना।

घर में सबको यथायोग्य।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

शरद

Answered by anjalirawat2031
7

प्राप्तकर्ता का पता

दिनांक

विषय : शिमला भ्रमण हेतु निमंत्रण

प्रिय (आपके मित्र का नाम)

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमारा स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टियों के लिए बंद कर दिया गया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं - साथ ही - शिमला में आपको बुलाने के लिए अपना हार्दिक निमंत्रण देता हूं। इस दौरान आपको कम से कम हमारे साथ रहना चाहिए। आप जानते हैं कि शिमला एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। इसे हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है। हरी-भरी घाटियां और अन्य प्राकृतिक दृश्य इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। वे इतने सुखद होते हैं कि कोई उनके आकर्षण में खो जाता है। जलवायु ठंडी और ताक़तवर है। हम कई झरनों का दौरा करेंगे। हम जाखू मंदिर, बड़ा बाजार, लक्कड़ बाजार, छोटा शिमला और कई अन्य सौंदर्य स्थलों की यात्रा करेंगे। हमारे पास एक मजेदार अच्छा समय होगा। मेरे माता-पिता को आप से बहुत लगाव है। हम इस सप्ताह के अंत तक आपके यहां आने की उम्मीद करते हैं।

अपने माता-पिता को मेरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान दें।

आपका प्यारा,

( तुम्हारा  नाम )

#SPJ2

Similar questions