5. गाँधी जी के द्वारा बनाए गए कपड़े का प्रकार
Answers
गांधीजी ने पहला सत्याग्रह चंपारण से शुरू किया। गांधी जी जब चंपारण पुहंचे तब वो कठियावाड़ी पोशाक पहने हुए थे। इसमें ऊपर एक शर्ट, नीचे एक धोती, एक घड़ी, एक सफेद गमछा, चमड़े का जूता और एक टोपी थी। ये सब कपड़े या तो भारतीय मीलों में बने हुई थी या फिर हाथ से बुनी हुए थे।
गाँधी जी के द्वारा बनाए गए कपड़े का प्रकार खादी रहा ।
छोटी सी धोती और शॉल विदेशी कपड़ों के बहिष्कार के लिए हो रहे सत्याग्रह का प्रतीक बन गया। इसने गरीबों के साथ गांधीजी की एकजुटता के साथ-साथ यह भी दिखाया कि साम्राज्यवाद ने कैसे भारत को कंगाल बना दिया था। चंपारण में हुए पहले सत्याग्रह के तीस सालों के बाद भारत आखिरकार 1947 में आजाद हुआ । यह दो सौ सालों की गुलामी का अंतर था।
गांधीजी ने धोती पहनना तमिलनाडु के मदुरई शहर से वापस आने के बाद शुरू किया । 1921 से पहले गांधीजी पैंट - शर्ट पहना करते थे ,लेकिन मदुरई में गरीबी और वहां के गरीब फटे हाल लोगों के पहनावे को देखने के बाद उन्होंने फिर कभी पूरे कपड़े नहीं पहने इसके बाद गांधी जी ने हमेशा धोती ही पहनी।
गांधीजी को केवल लंगोटि या धोती क्यों पहनाई जाती थी 95 साल पहले 22 सितंबर 1921 को गांधीजी ने अपनी पोशाक बदलने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया विस्तृत गुजराती पोशाक से उन्होंने एक साधारण धोती और शॉल पहनने का फैसला लिया था।
For more questions
https://brainly.in/question/198512
https://brainly.in/question/8344517
#SPJ3