5 हालदार साहब ने चश्मे बदलते रहने के बारे
में किससे पूछा?हालदार साहब ने चश्मा बदलते रहने के बारे में किससे पूछा
Answers
¿ हालदार साहब ने चश्मे बदलते रहने के बारे में किससे पूछा ?
✎... हालदार साहब ने चश्मा में बदलते रहने के विषय में एक पानवाले से पूछा। नेताजी की मूर्ति, जो कि एक चौराहे पर लगी थी, उसी चौराहे पर एक पानवाला अपनी पान की दुकान लगाता था। हालदार साहब उस पान वाले के पास अक्सर रुक कर पान खाया करते थे। मूर्ति पर रोज बदलते चश्मे देखकर उन्होंने एक बार जिज्ञासावश पान वाले से इस बारे में पूछ लिया और तब पान वाले ने उन्हें बताया कि नेता जी की मूर्ति का चश्मा कैप्टन चश्मे वाला नामक व्यक्ति बदलता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए। (नेताजी का चश्मा)
https://brainly.in/question/18268822
लेखक ने पान वाले के माध्यम से किन लोगों की ओर संकेत किया है
https://brainly.in/question/42487399
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○