5 हिंदी संतों के नाम इन हिंदी
Answers
Answered by
0
Answer:
संत रविदास
संत कबीर दास
संत तुकाराम
संत ज्ञानेश्वर
संत एकनाथ
Answered by
0
पांच संतों के नाम होंगे सन्त ज्ञान ेश्वर, सन्त नामदेव ,सन्त एकनाथ ,सन्त तुकाराम और सन्त रैदास ।
- संत ज्ञानेश्वर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और वे एक धार्मिक संत थे। उन्होंने दलित जातियों के उत्थान के लिए काम किया। वे एक संत थे जिन्होंने सोलह वर्ष की आयु में समाधि प्राप्त कर ली और उन्होंने अज्ञानता के अंधकार में डूबे लोगों को मानवता का सच्चा ज्ञान दिया।
- लोगों को भक्ति का मार्ग दिखाने वाले संत थे नामदेव वह संत थे जिन्होंने मराठी भाषा में शि अभंगों की रचना की और लोगों को ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति करने के लिए प्रेरित किया।
- एकनाथजी का जन्म एक ब्राह्मण कुल में हुआ था। उन्होंने जाति के नाम पर कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया और उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की लोगों के दिमाग से जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए।
- राज तुकाराम एक प्रसिद्ध संत थे जिन्होंने बिना नाराज हुए अमीरों का सारा द्वेष ले लिया। उन्होंने लोगों को सिखाया कि सच्ची भक्ति का मार्ग दूसरों को सुधारने का प्रयास करना नहीं बल्कि स्वयं को सुधारने का प्रयास करना है।
- संत रैदास ऐसे संत थे जो अछूतों और दलितों के दिलों में बसते थे। वह अपना समय उन्हें ईश्वर की सच्ची भक्ति का अर्थ सिखाने में व्यतीत करते थे I
- इसलिए, पांच संतों के नाम होंगे सन्त ज्ञान ेश्वर, सन्त नामदेव ,सन्त एकनाथ ,सन्त तुकाराम और सन्त रैदास ।
#SPJ3
इसी तरह के सवालों के लिए देखें:
https://brainly.in/question/40711289
https://brainly.in/question/30015556
Similar questions