Social Sciences, asked by abhideep2670, 11 months ago

5. इटली के एकीकरण का 'तलवार' किसे कहा जाता है?
(A) बिस्मार्क को
(B) मेजिनी को
(C) काउंट कावूर को
__(D) गैरीबाल्डी को
6. 'यंग यूरोप' की स्थापना में किसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका थी?
(A) काउंट कावूर (B) मेजिनी (C) विलियम प्रथम (D) मेटरनिक
7. 'हीगल' थे-
(A) एक फ्रांसीसी दार्शनिक
(B) एक इटालवी देशभक्त
(C) एक सार्डिनिया के शासक (D) एक जर्मन दार्शनिक
B. ब्रिटेन में चार्टिस्ट आन्दोलन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1833 ई० में (B) 1838 ई० में (C) 1860 ई० में (D) 1919 ई० में
'समाजवादियों का बाइबिल' किस पुस्तक को कहा जाता है?
(A) दि कॉमर्स ऑफ नेशन को (B) युद्ध और शांति को
(C) दास कैपिटल को
(D) युगान्तर को
1. 1921 ई० की 'नई आर्थिक नीति' का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(A) लेनिन को (B) स्टालिन को (C) कार्ल मार्क्स को (D) ट्रॉटस्की को
किस महान दार्शनिक का कथन है 'हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन
पेटी भरने के लिए नहीं?
(A) जिम्मरमैन का (B) महात्मा गाँधी का (C) मेधा पाटेकर का (D) संदीप पांडेय का​

Answers

Answered by jefferson7
2

Answer:

Explanation:

गॅरीबाल्डी, ज्युसेप्पे यांचा जन्म १7०7 मध्ये झाला आणि त्याचा मृत्यू १8282२ मध्ये झाला. तो एक प्रसिद्ध लष्करी व्यक्तिमत्त्व होता, आणि त्याला कॅव्होर आणि मॅझिनी या मॉडर्न इटलीच्या संस्थापकांपैकी एक म्हणून ओळखल्या जाणा Italian्या रिसोरिमेन्टो नावाच्या इटालियन युगातील नायक म्हणून त्यांचे स्वागत केले गेले. कॅव्होरला "एकीकरण करणारा मेंदू," आत्मा "माझिनी," आणि "तलवार" म्हणून गारीब्ल्दी म्हणून पाहिले गेले

Answered by preetykumar6666
0

प्रश्नों का हल या उत्तर:

• कैवोर को एकीकरण का मस्तिष्क माना जाता है

• युवा यूरोप एक अंतरराष्ट्रीय संघ युवा इटली के मॉडल पर ज्यूसेपे मेत्सिनी द्वारा 1834 में गठन किया गया था।

• 1832 में, ब्रिटेन में संपत्ति के मालिक मध्यवर्ग को मतदान का अधिकार दिया गया था।

• दास पूंजी को समाजवाद की बाइबिल कहा जाता है।

• लेनिन को 1921 की 'नई आर्थिक नीति' का जनक माना जाता है

Hope it helped..

Similar questions