Hindi, asked by soniapoorva90, 4 months ago

5. जामुन का पेड़ कहानी में हास्य के साथ व्यंग का पुट है। तर्क देते हुए उत्तर लिखिए,​

Answers

Answered by naruto1517
0

Answer:

जामुन का पेड़ कृष्ण चंदर जी द्वारा लिखी गयी प्रसिद्ध कहानी है . यह पूरी तरह से व्यंग प्रधान कहानी है ,जिसमें उन्होंने सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर गहरा व्यंग किया है . कार्यालय के कामकाज में जो औपचारिकता और बेकार कार्यप्रणाली है वह अंततः आम आदमी के लिए लिए कष्टदायक है . एक आदमी जो कि जामुन के पेड़ ने नीचे दब गया है ,उसे निकालने के बजाय उसकी फिल्यें एक विभाग से दूसरे विभाग में घूमती रहती है .अंत में जब उसकी फाइल पूर्ण होती है तो उसकी मौत हो जाती है . अतः यह नौकरशाही की सवेंदान्हीनता है .इसी अमानवीयता से बचने के सलाह कहानीकार ने दी है . हमें सदा मानवीयता का सहारा लेना चाहिए .

Similar questions