Hindi, asked by yasinkazi0206, 1 year ago


5) जीवन में गुरु का महत्त्व​

Answers

Answered by jaisika19
6

Answer:

कहते हैं कि मां बाप से बढ़कर गुरु होता है क्योंकि मां बाप हम को जन्म देते हैं लेकिन एक सच्चा गुरु हमको एक सही रास्ते पर चलने के लिए सलाह देता है और हमको सही और गलत दोनोंमें अंतर समझने के लिए तैयार करता है,गुरु का जीवन में बड़ा ही महत्व है जब कोई

मां बाप अपने बच्चों को स्कूलों में दाखिला करवाते हैं तो उनको उम्मीद होती है अपने बच्चों से कि बड़े होकर कुछ अच्छा करेंगे,वह अपने बच्चों को एक गुरु के हवालेकर देते हैं क्योंकि गुरु ही उनको जीवन में कुछ करने लायक बनाता है

प्राचीन काल से ही हमने देखा है की गुरु के महत्व को समझा जाता थ��

Answered by pinkeiydyadav
1

Answer:

गुरु यह पुरे संसार का शक्तिशाली अंग होता हैं | हर किसी व्यक्ति को अलग – अलग चीजे सीखने के लिए विभिन्न गुण के गुरुओं की जरुरत होती हैं | जैसे की डॉक्टर बनाने के लिए डॉक्टर गुरु होना जरुरी हैं |

सिलाई सीखने के लिए सिलाई गुरु का होना आवश्यक हैं | तभी हम इन कलाओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं | गुरु यह बहुत सीधा – साधा होता हैं | गुरु भले ही कैसे ही रहे लेकिन गुरु  गुरु होता हैं |

हर एक गुरु अपने शिष्यों के प्रति मन में कोई कपट नहीं रखता हैं | गुरु हर एक शिष्य को सफल बनाना चाहता हैं | गुरु शिष्यों को जीवन में बढ़ते हुए देखना चाहते हैं |

Similar questions
Math, 1 year ago