Hindi, asked by mewadarinku43, 7 months ago

(5) जग में नाम कमाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?​

Answers

Answered by dd11279
28

Answer:

जग में नाम कमाने के लिए हमें सत्कर्म करना चाहिए हमें श्री राम के साथ अक्रमों पर चलना चाहिए और मर्यादाओं में बने रहकर ही कार्य करना चाहिए और ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे हमारे माता-पिता को पीड़ा ना हो और समाज भी हैं हमसे बहुत खुश हो इस प्रकार हम जग में नाम कमा सकते हैं

Answered by jangidgeeta340
1

Answer:

पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योकि व्यक्ति छोटा हो या बड़ा पैसा तो किसी भी तरह से कमा ही लेता है लेकिन इज्जत कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है आज कल कोई भी काम हो बिना पैसे का कोई भी काम नहीं करता है इस दुनिया मे सभी लोग कुछ न कुछ कमाने को निकले है और कमाना भी चाहिए क्योकि हमारे जीवन मे पैसा-धन दौलत यह सब बहुत ही जरूरी होता है जिसमे से कुछ लोग बहुत ही ज्यादा कमा लेते है तो कुछ लोग बहुत ही कम परंतु हर किसी के पास मे कोई न कोई कमाई करने का साधन तो होता है पैसा हम कमाते क्यो है ताकि हम अपने और परिवार की हर जरूरत को पूरा कर सके और अपने जीवन का आनंद उठा सके और ऐसे ही कमाने के चक्कर मे हम अपनी इज्जत कमाना भूल जाते है.

Similar questions