Math, asked by shivamchaturvedi210, 5 months ago

5. कोई व्यक्ति ₹ 375000 की राशि को अपने पुत्र तथा पुत्री में जो क्रमश: 12 वर्ष तथा 14 वर्ष की आयु के हैं, इस
प्रकार बाँटना चाहता है कि प्रत्येक को 18 वर्ष का होने पर 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से समान धनराशि
मिले. प्रत्येक का भाग ज्ञात कीजिए.
(एस०एस०सी० परीक्षा, 2004)​

Answers

Answered by RvChaudharY50
55

प्रश्न :- कोई व्यक्ति ₹ 375000 की राशि को अपने पुत्र तथा पुत्री में जो क्रमश: 12 वर्ष तथा 14 वर्ष की आयु के हैं, इस प्रकार बाँटना चाहता है कि प्रत्येक को 18 वर्ष का होने पर 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से समान धनराशि मिले l प्रत्येक का भाग ज्ञात कीजिए ?

उतर :-

माना पुत्र का हिस्सा ₹x है l

तब,

पुत्र के लिए :-

  • मूलधन = ₹x
  • समय = 18 - 12 = 6 वर्ष
  • दर = 5% प्रतिवर्ष

अत,

→ ब्याज = (मूलधन * समय * दर) / 100

→ ब्याज = (x * 6 * 5)/100

→ ब्याज = ₹(3x/10)

अब,

→ 18 वर्ष की आयु में पुत्र को मिले = मूलधन + ब्याज = x + (3x/10) = ₹(13x/10)

इसी प्रकार,

पुत्री के लिए :-

  • मूलधन = ₹(50000 - x)
  • समय = 18 - 14 = 4 वर्ष
  • दर = 5% प्रतिवर्ष

अत,

→ ब्याज = (मूलधन * समय * दर) / 100

→ ब्याज = {(375000 - x) * 4 * 5}/100

→ ब्याज = ₹(375000 - x)/5

अब,

→ 18 वर्ष की आयु में पुत्री को मिले = मूलधन + ब्याज = (375000 - x) + (375000 - x)/5 = {5(375000 - x) + (375000 - x)} / 5 = ₹(2250000 - 6x)/5

दिया हुआ है कि , 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर उन्हें बराबर राशि मिली l

इसलिए,

→ (13x/10) = (2250000 - 6x)/5

→ (13x/2) = (2250000 - 6x)

→ 13x = 4500000 - 12x

→ 13x + 12x = 4500000

→ 25x = 4500000

→ x = ₹1,80000 (Ans.)

छोटे पुत्र का हिस्सा ₹1,80000 है ll

यह भी देखें :-

A sum of money grows 216/125 times when invested for 3 years in shares where interest is computed annually. How long wil...

https://brainly.in/question/20712133

A person invest two equal sums, one at simple interest and another at compound interest at same rate for two years. Afte...

https://brainly.in/question/27125261

Similar questions