Hindi, asked by ashishmittal011, 9 months ago

5. काजी हाउस के सामने डुग्गी क्यों बजने 1 point
लगी?
O हीरा मोती के करतब दिखाने के लिए
O
कोई अपने जानवरों को खुला ना छोड़े, यह
बताने के लिए
O दोनों को नीलामी में बेचने के लिए
O चंदा एकत्रित करने के लिए​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ दोनों को नीलामी में बेचने के लिए

✎... कांजी हाऊस के डुग्गी इसलिये बजने लगी क्योंकि हीरा-मोती दोनों कांजी हाऊस में बंद थे। एक सप्ताह बंद रखने बाद एक दिन कांजी हाऊस के बाहर डुग्गी बजने लगी और दोनों बैल हीरा-मोती बाहर निकाले गए, ताकि उनकी नीलामी की जा सके।

कांजी हाउस का मालिक पशुओं को पकड़ता, खरीदता और उन्हें उस बाड़े में बंद कर देता। वह पशुओं को बाड़े में बंद करके ना उन्हें चारा-पानी देता, ना उनकी देखभाल करता, जिससे सारे पशु बेहद कमजोर हो गए थे। जब किसी पशु का सौदा हो जाता तो वे उसे कसाई खाने में बेच देता था। हीरा-मोती के साथ भी ऐसा ही हुआ।  गया। बाद में हीरा-मोती का सौदा बाड़े के मालिक ने एक कसाई के हाथों कर दिया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

1- हीरा-मोती ने सााँड का मुकाबला कैसे किया?  

2- मोती के पकडे जाने पर हीरा क्या सोचकर रुक गया?  

3- हीरा-मोती के वार्तालाप को संवाद रुप में लिखिए।  

https://brainly.in/question/16384588  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by irfandarvan7702
0

Answer:

ggg

Explanation:

tytfytdgfhhhg5. नीचे दिए गए वाक्यों के अर्थ के आधार पर भेद लिखिए

क. मैं आज नहीं जाऊंगा। ख. शायद आज बारिश हो

ग. यदि आप आते तो इतनी मुसीबत ना आती।

घ. शोर मत करो।

प्रश्न 6. नीचे लिखी गई वाक्यों

Similar questions