5. किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?
Answers
दो बैलों की कथा नामक पाठ में एक नहीं अनेक घटनाएँ हैं, जिनसे पता चलता है की हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी।जैसे –
1. दोनों बैल हल या गाड़ी में जोत दिए जाते और गरदन हिला-हिलाकर चलते, उस समय हर एक की चेष्टा होती कि ज्यादा-से-ज्यादा बोझ मेरी ही गर्दन पर रहे।
2. दिन-भर के बाद दोपहर या संध्या को दोनों खुलते तो एक-दूसरे को चाट-चूट कर अपनी थकान मिटा लिया करते, नांद में खली-भूसा पड़ जाने के बाद दोनों साथ उठते, साथ नांद में मुँह डालते और साथ ही बैठते थे। एक मुँह हटा लेता तो दूसरा भी हटा लेता था।
3. मटर खाते समय मोती के पकड़े जाने पर हीरा भी वापस आ गया और दोनों ही कांजीहौस में बंदी बनाए गए ।
Explanation:
if if you like it then please mark me brainliest because writing this much long answer it consumes time.
बहुत दिनों तक साथ रहते रहते हीरा और मोती में गहरी दोस्ती हो गई थी । दोनों मुक भाषा में एक दूसरे की बात समझ लेते थे । आपस में सींग मिलाकर एक दूसरे को चाट कर अपना प्रेम प्रकट करते थे । दोनों एक साथ नांद में मुंह डालते यदि एक मुंह हटा लेता तो दूसरा भी मुंह हटा लेता था । हल या गाड़ी में जोत दिए जाने पर दोनों का यही प्रयास रहता था कि अधिक से अधिक बोझ उसकी गर्दन पर रहे। गया के घर से दोनों मिलकर भागे थे । सांड को दोनों ने मिलकर भगाया ।मटर के खेत में मोती जब कीचड़ में धंस गया तो तेरा मोती वहां से नहीं भागा था ताकि दोनों को एक साथ सजा मिल सके । कांजीहौस में मोती हीरा के बंद होने के कारण बाड़े की दीवार टूट जाने पर भी नहीं भागा इन सब घटनाओं से हीरा और मोती की गहरी दोस्ती का पता चलता है ।