History, asked by monajghosh345, 7 months ago

5. कैसे?
बताओ तुम ये काम कैसे करोगे? शिक्षक से भी सहायता लो।
क समय को राह दिखाना
ख जनता को एक करना
ग तारों की चाल बदल देना
घ नया भूगोल बनाना
ङ नया इंसान बनाना​

Answers

Answered by biduchandan297
0

Answer:

क) हम समय को महत्व देते हुए आने वाले वक्त की योजना बना सकते हैं। हम अपने कामों की समय सारणी बनाकर तय वक्त में उस काम को खत्म कर सकते हैं जहाँ लोगों का समय खराब न हो और वे सभी समय के साथ

कधे से कंधा मिलाकर चल सके।

ख) मैं जनता को एक करने के लिए लड़ाई झगड़े की बुराईया बताऊंगों और उनमें एकता और भाईचारे और

दयालुता की भावना भरने की कोशिश करना।

(ग) हम अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदलकर और लोगों के अंदर से अधविश्वास को खत्म करते हुए तारों की चाल बदल सकते है अर्थात उन्हें रूढ़ियों से बाहर निकाल सकते हैं।

घ) में समाज से चुराईया जैसे अधविश्वास, रूढ़िवादिया, आपसी बैर भाव आदि मिटा कर उसका भूगोल बदल दूंगा ।

ड) मैं इसान के अंदर से बैर भावना की मैल दूर करके दूसरों के प्रति दयालुता भर कर उसकी बुरी आदतों को दूर करके उसे साफ-सुथरा इसान बनाकर नया इसान बना दूंगा।

Similar questions