Hindi, asked by shubhangicharde, 9 months ago

5) किसी सामाजिक संस्था की जानकारी लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
27

किसी सामाजिक संस्था की जानकारी  

बाल अधिकार और आप (CRY)  एक  सामाजिक संस्था यह Rippan Kapoor द्वारा 1979 में स्थापित की गई थी | CRY बाल अधिकारों के लिए कुछ महान काम कर रहा है। यह उन हजारों वंचित बच्चों के जीवन को ऊँचा उठाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करता है जिन्हें बुनियादी अधिकारों से वंचित किया जाता है।  

सामाजिक संस्थाएं हमेशा से ही समाज हित के लिए अच्छा काम करती आई हैं। सामाजिक संस्थाएं समाज को संवारने का काम कर रहीं हैं।  

सामाजिक संस्थाएं  जैसे (एनजीओ) भी कहा जाता है, "कानूनी या प्राकृतिक या कानूनी लोगों द्वारा बनाई गई नियमों जो सरकार के किसी भी रूप से स्वतंत्र रूप से काम करते हैं।”  सामाजिक संस्थाएं  प्रत्येक का अपना स्वयं का ऑपरेशन होता है । ऑपरेशन के कुछ प्रमुख क्षेत्र बच्चे, विकलांगों की शिक्षा, बुजुर्गों की देखभाल, रोजगार, पर्यावरण, स्वास्थ्य, मानवाधिकार और महिलाएं हैं।  

Similar questions