5. किसी देश के विकास का सर्वोतम मापक क्या है?
What is the best measure of ।development of a co
Answers
Answer:
आर्थिक विकास का मापन: पंज तरीके | Read this article in Hindi to learn about the five important ways used for measuring economic development. The ways are:- 1. विकास के सूचक के रूप में राष्ट्रीय आय (National Income as an Index of Development) 2. प्रति व्यक्ति वास्तविक आय (Per Capital Real Income) 3. तुलनात्मक धारणा (Comparative Concept) and a Few Others.
आर्थिक विकास दीर्घकाल में परिवर्तन की प्रक्रिया है, यद्यपि आर्थिक विकास को मापने के अनेक मानदण्ड अथवा सिद्धांत हैं, फिर भी, उनमें से कोई भी मानदण्ड आर्थिक विकास का सन्तोषजनक और सार्वभौम स्वीकार योग्य सूचक नहीं है ।
आर. जी लिप्से का मानना है कि देश के विकास की मात्रा को मापने के अनेक सम्भव उपाय हैं, जैसे प्रति व्यक्ति आय, अप्रयुक्त साधनों की प्रतिशतता, प्रति व्यक्ति पूंजी, प्रति व्यक्ति बचत और सामाजिक पूंजी की राशि ।
Answer:
किसी देश के विकास का सर्वोत्तम मापक उस देश की प्रति व्यक्ति आय को माना जाता है। अर्थात जिस देश में प्रति व्यक्ति आय जितनी उच्च होगी, उस देश की विकास दर उतनी ही अच्छी होगी और वह देश उतना ही अधिक विकसित देश माना जाएगा।
Explanation: