Hindi, asked by rajatdeshwal7165, 5 months ago

5.) किस विकल्प में 'आ' उपसर्ग का प्रयोग हुआ
(1) आधिकारिक
(2) आधुनिक
(3) आलम्बित
(4) आरण्यक​

Answers

Answered by JEYAGURUMARIAPPAN
0

Answer:

the speed at which something moves in a particular direction.

Answered by Rameshjangid
0

सही विकल्प है - (3) आलम्बित अर्थात आ+लंबित

इस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग किया गया है l इस शब्द में वर्ण आ लंबित शब्द के प्रारंभ में जुड़ा हुआ है जो उपसर्ग को दर्शाता है l

उपसर्ग- उपसर्ग वे शब्दांश होते हैं जो किसी भी शब्द के आरंभ में जोड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं l

उदाहरण: बेजान - इस शब्द में 'बे' उपसर्ग है और 'जान' मूल शब्द है l जान से तात्पर्य जीवन से है I लेकिन जैसे ही इसमें बे उपसर्ग जोड़ा जाता है तो इसका अर्थ होता है "जिसमें कोई भी जान नही है अर्थात जिसमे कोई जीवन नहीं है l"

अन्य विकल्पों की जानकारी -

(1) आधिकारिक - इसमे आ उपसर्ग नही हो सकता है । क्योंकि आ हटाने पर धिकारिक का कोई अर्थ नही है।

(2) आधुनिक - इसमे आ उपसर्ग नही हो सकता है । क्योंकि आ हटाने पर धुनिक का कोई अर्थ नही है।

(4) आरण्यक - इसमे आ उपसर्ग नही हो सकता है । क्योंकि आ हटाने पर रण्यक का कोई अर्थ नही है।

For more questions

https://brainly.in/question/9642847

https://brainly.in/question/19673105

#SPJ5

Similar questions