5.किसी विलयन को चालकता तनुता के साथ क्या
6. वेग स्थिरांक पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है, ताप के इस प्रभाव को
मात्रात्मक रूप में कैसे प्रदर्शित करते है?
7 मधमेह के रोगियों के लिए मिठाई बनाने में उपयोग किये जाने वाले
2वेग स्थिरांक को प्रताप का क्या प्रभाव पड़ता है
Answers
Answered by
1
Answer:
Ans.1
विलयन की चालकता, विलयन के एकांक आयतन में उपस्थित आयनों की चालकता होती है। तनुकरण पर प्रति एकांक आयतन आयनों की संख्या घटती है, अत: चालकता भी घट जाती है।
Ans. 2
अभिक्रिया का वेग स्थिरांक सदैव ताप बढ़ाने पर बढ़ता है। ताप में 10°C की वृद्धि पर इसका लगभग दोगुना हो जाता है।
इसे मात्रात्मक रूप में निम्न प्रकार प्रदर्शित करते हैं –
k = Ae-Ea/RT
जहाँ = ताप T पर वेग स्थिरांक है, A= आवृत्ति गुणांक तथा E,= सक्रियण ऊर्जा
Ans. 3
मधुमेह के रोगियों के लिए मिठाई बनाने के निम्नमधुरक इस्तेमाल किये जाते हैं :-
कृत्रिम मधुरक
(इनका ऊर्जा मान कम होते हैं ये काम केलोरी ऊर्जा देते हैं)
ऐसे मधुरक हैं
- सैकरिन
- स्पार्टेम
- सुक्रोलोस
Similar questions