Hindi, asked by dd3001048, 6 months ago

5.किसी विलयन को चालकता तनुता के साथ क्या
6. वेग स्थिरांक पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है, ताप के इस प्रभाव को
मात्रात्मक रूप में कैसे प्रदर्शित करते है?
7 मधमेह के रोगियों के लिए मिठाई बनाने में उपयोग किये जाने वाले
2वेग स्थिरांक को प्रताप का क्या प्रभाव पड़ता है ​

Answers

Answered by ayushisagar1000
1

Answer:

Ans.1

विलयन की चालकता, विलयन के एकांक आयतन में उपस्थित आयनों की चालकता होती है। तनुकरण पर प्रति एकांक आयतन आयनों की संख्या घटती है, अत: चालकता भी घट जाती है।

Ans. 2

अभिक्रिया का वेग स्थिरांक सदैव ताप बढ़ाने पर बढ़ता है। ताप में 10°C की वृद्धि पर इसका लगभग दोगुना हो जाता है।

इसे मात्रात्मक रूप में निम्न प्रकार प्रदर्शित करते हैं

k = Ae-Ea/RT

जहाँ = ताप T पर वेग स्थिरांक है, A= आवृत्ति गुणांक तथा E,= सक्रियण ऊर्जा

Ans. 3

मधुमेह के रोगियों के लिए मिठाई बनाने के निम्नमधुरक इस्तेमाल किये जाते हैं :-

कृत्रिम मधुरक

(इनका ऊर्जा मा कम होते हैं ये काम केलोरी ऊर्जा देते हैं)

ऐसे मधुरक हैं

  • सैकरिन
  • स्पार्टेम
  • सुक्रोलोस

Similar questions