5.
कोष्ठक में दिएगए निर्देशानुसार वाक्यों को बदलिए-
(क) वह नहाकर सो गई। (संयुक्त वाक्य)
(ख) रोमा फिल्म देख रही है और खुश हो रही है। (सरल वाक्य)
(ग) सभी माँ-बाप अपने बच्चों को अच्छा बनाना चाहते हैं। (मिश्र वाक्य)
(घ) सुबह होते ही हम खेलने चल दिए। (संयुक्त वाक्य)
(छ) राधा चली गई। (निषेधवाचक वाक्य)
(च) राधा प्रतिदिन व्यायाम करती है। (आज्ञावाचक वाक्य)
(छ) कल मैं ऑफिस नहीं जाऊँगा। (प्रश्नवाचक वाक्य)
(ज) तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया। (विस्मयवाचक वाक्य)
Answers
कोष्ठक में दिएगए निर्देशानुसार वाक्यों का परिवर्तन इस प्रकार होगा...
(क) वह नहाकर सो गई। (संयुक्त वाक्य)
संयुक्त वाक्य ➲ वह नहाई और सो गई।
(ख) रोमा फिल्म देख रही है और खुश हो रही है। (सरल वाक्य)
सरल वाक्य ➲ रोमा फिल्म देखकर खुश हो रही है।
(ग) सभी माँ-बाप अपने बच्चों को अच्छा बनाना चाहते हैं। (मिश्र वाक्य)
मिश्र वाक्य ➲ सभी माँ-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे बनें।
(घ) सुबह होते ही हम खेलने चल दिए। (संयुक्त वाक्य)
संयुक्त वाक्य ➲ सुबह हुई और हम चल दिये।
(छ) राधा चली गई। (निषेधवाचक वाक्य)
निषेषवाचक वाक्य ➲ राधा नही गई।
(च) राधा प्रतिदिन व्यायाम करती है। (आज्ञावाचक वाक्य)
आज्ञावाचक वाक्य ➲ राधा प्रतिदिन व्यायाम करो।
(छ) कल मैं ऑफिस नहीं जाऊँगा। (प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य ➲ क्या कल मैं ऑफिस नही जाऊंगा?
(ज) तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया। (विस्मयवाचक वाक्य)
विस्मयवाचक वाक्य ➲ क्या! तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
(क) दिए गए वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए-
(i) रवि अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(ii) मुझे परीक्षा देनी है, इसलिए लखनऊ जा रही हूँ। (सरल वाक्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/34232444
वाक्य का रचना के आधार पर भेद पहचानो ।
| अ) बादल आए किंतु पानी नही बरसा।
| आ) भारतीय चरित्र के पवित्र होते है।
https://brainly.in/question/10399284
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○