Hindi, asked by sumitmeena363428, 9 months ago

5. क्या बच्चों ने उचित निर्णय लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, हिलकर पानी भी नहीं पिएँगे?​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
5

: Required Answer

\longrightarrow बच्चों द्वारा लिया गया निर्णय उचित नहीं था क्योंकि स्वयं हिलकर पानी न पीने का निश्चय उन्हें और भी कामचोर बना देगा। वे कभी-भी कोई काम करना सीख ही नहीं पाएँगें। बच्चों को काम तो करना चाहिए पर समझदारी के साथ। बड़ों को उनको काम सिखाना चाहिए और आवश्यकता अनुसार मार्गदर्शन देना चाहिए।

Answered by bhawanisingh8764
0

Answer:

बच्चों द्वारा लिया गया निर्णय उचित नहीं है , क्योंकि स्वयं हिलकर पानी ना पीने का निश्चय उन्हें और भी ज्यादा कामचोर बना देगा । बच्चे कभी भी काम करना सीख नहीं पाएंगे और दूसरों पर निर्भर रहेंगे । बच्चों को काम समझदारी और सावधानी के साथ करना चाहिए। और बड़ों को भी उनकी सहायताता करनी चाहिए और आवश्यकता अनुसार मार्गदर्शन दिखाना चाहिए।

Similar questions