5. 'कक्षा छठी की पढ़ाई आपने कैसे की ?' इस बारे में आपके और आपके मित्र के बीच
संवाद को लिखिए।
Answers
Answered by
3
Answer:
आपका उत्तर इस प्रकार है-
पहला मित्र – मित्र, क्या हुआ? उदास क्यों हो? आज तो छुट्टी है।
दूसरा मित्र – छुट्टी है, तो क्या हुआ? कितना सारा गृहकार्य मिला है। मुझे अभी सब करना है।
पहला मित्र – ठीक कहा तुमने। मुझे भी अध्यापकों ने बहुत काम दे दिया है।
दूसरा मित्र – पुस्तकें भी बहुत हो गई हैं आजकल। एक विषय की 3-3 पुस्तकें हैं।
पहला मित्र – पढ़ाई का बोझ इतना अधिक हो गया है। संभालना मुश्किल हो रहा है।
दूसरा मित्र – कोई बात नहीं। पढ़ाई भी आवश्यक है। धीरे-धीरे करेंगे, तो सारा कार्य हो जाएगा।
Explanation:
मित्र!
hope this helps you
please mark as brainliest
Similar questions