Hindi, asked by sandeepdubey322, 3 months ago

5.
'कला का मान' पाठ के आधार पर राजा ने साधु का संगीत सुनने के पश्चात क्या प्रतिक्रिया की​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ 'कला का मान' पाठ के आधार पर राजा ने साधु का संगीत सुनने के पश्चात क्या प्रतिक्रिया की​ ?

✎... ‘कलाकार का मान’ पाठ के आधार पर राजा ने साधु का संगीत सुनने के बाद साधु से कहा, ‘महाराज आपके पास बिताए गए इन आनंददायक क्षणों की तुलना करने पर मेरा सारा राज्य इनके सामने तुच्छ है, मेरा अहंकार नष्ट हो गया है’, यह बात कहते हुए राजा की आँखें भर आई और उसकी आँखों से अनमोल मोती रूपी आँसू निकलकर साधु के चरणों में गिर पड़े।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions