Hindi, asked by rkumar36569, 9 months ago

5.कल्पना कीजिए कि आपने बारहवीं कक्षा के पश्चात हिंदी कंप्यूटर का कोर्स करके उसमे दक्षता प्राप्त कर ली है। दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी कंप्यूटर शिक्षक के लिए पद रिक्त हैं।आप शिक्षा अधिकारी को स्ववत्त सहित अपना आवेदन पत्र लिखिएI​

Answers

Answered by shishir303
4

                     कम्प्यूटर शिक्षक के लिये आवेदन पत्र

                                                                                    दिनाँक: 1 सितंबर 2020

सेवा में,

श्रीमान् मुख्य प्रबंधक,

दिल्ली नगर निगम,

दिल्ली,

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है, कि मुझे आज के समाचार में नगर-निगम द्वारा दिये विज्ञापनों से विदित हुआ है, कि नगर-निगम के प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों आवश्यकता है। महोदय, मैने बारहवीं करने के बाद पिछले वर्ष ही कम्प्यूटर अनुप्रयोग संबंधी अनेक कोर्स का डिप्लोमा प्राप्त किया है। मैं एम एस ऑफिस और डी. टी. पी में पूरी तरह पारंगत हूँ और मै पिछले छः महीने से एक निजी कोचिंग संस्थान में कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत हूँ।

मैं कम्प्यूटर शिक्षक के इन पदों के लिये अपना आवेदन प्रस्तुत करता हूँ। सारे प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी आवेदन पत्र का साथ संलग्न है। मेरे से संबंधित विवरण नीचे दिया गया है।

श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें। मैं अपना   कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का वचन देता हूँ।  

धन्यवाद,

नाम : दुर्गेश सिंह

पिता का नाम : श्री शशिकांत सिंह

जन्म तिथि : 12 नवंबर 1993

पता : मकान नं. - 10/21, तिमारपुर, दिल्ली -110034  

शैक्षणिक योग्यता :

1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली से दसवीं परीक्षा (2007)    65% अंकों के साथ उत्तीर्ण।

2. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली से बारहवीं परीक्षा (2009)    69% अंकों के साथ उत्तीर्ण।

3. दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक डिग्री (2009-  2012) 72% अंको के साथ

4. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, चंडीगढ़से दसवीं - 65% अंको के   साथ - 2003)  

तकनीक योग्यता :  

1. अकांटिंग व टैली का पूर्ण ज्ञान (एक वर्षीय डिप्लोमा)  

2. कम्प्यूटर बेसिक एवं डी.टी.पी. डिप्लोमा

उपरोक्त योग्यताओं से संबंधित प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।  

वर्तमान समय में मैं एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर एक वर्ष से कार्यरत।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

टाटा स्टील कम्पनी में अनुभाग अधिकारी की सीधी भर्ती में शामिल ल होने के लिए आवेदन पत्र लिखिए

https://brainly.in/question/10378377

═══════════════════════════════════════════

मैनेजर की नौकरी का आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9934945

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions