Science, asked by fahim6776654322, 7 months ago

5. कम से कम जल का उपयोग करते हुए बगीचे लगाने तथा रख-रखाव के लिए क्या
कदम उठाएँगे।​

Answers

Answered by deviv8390
3

Answer:

Explanation:

☘️ वर्षा जल के संग्रह जल प्रबंधन एवं भूमिगत जल की पुनःपूर्ति के लिए सबसे अच्छा उदहारण है | लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी है की खेती और बाग-बगीचे के पानी के उपयोग के लिए ड्रिप बून्द सिंचाई का इस्तेमाल करना चाहिए | क्योंकि इसके इस्तेमाल से कम पानी का बर्बाद होता है

इसी प्रकार यदि नलकूपों के जल को पाइप द्वारा खेतों और बगीचे में ले जाकर करने पर भी जल की खपत कम होता है |

आपने देखा होगा की गमले के पौधे को कुछ दिनों तक जल न मिले तो वे मुरझा जाते है | क्योंकि पौधे को भोजन बनाने तथा अन्य जैविक क्रियाओं के लिए जल की आवश्यकता होती है |✌️

Similar questions