5) 'कन्यादान' कविता में माँ ने बेटी को क्या-क्या सीखें दी?
Answers
Answered by
20
Answer:
ऋतुराज - कन्यादान माँ ने बेटी को क्या-क्या सीख दी? माँ ने बेटी को सीख दी थी कि वह केवल सुंदरता पर ही नहीं रीझे बल्कि अपने वातावरण के प्रति भी सचेत रहे। जिस पानी में झांककर उसे अपनी परछाई दिखाई देती है उसकी गहराई को भी वह भली-भांति जान लें।
Answered by
2
मां ने अपनी बेटी को कई सीख दी। कभी अपने रूप पर रीझना मत वस्त्र आभूषण स्त्री को मोहित और भ्रमित करते हैं। आग रोटियां सेकने के लिए है आत्महत्या करने के लिए नहीं। लड़की होना बुरी बात नहीं परंतु उस में कमजोरी का भाव नहीं होनी चाहिए।
Similar questions