Hindi, asked by ravikumarm1542, 3 months ago

5. कवि दण्डी ने काव्य के भेद माने है

Answers

Answered by shishir303
2

¿ कवि दण्डी ने काव्य के भेद माने है....

➲ तीन

✎... कवि द्ण्डी ने काव्य के तीन भेद माने हैं, गद्य, पद्य एवं मिश्र। कवि दंडी संस्कृत भाषा के एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे, जिनका जन्म 550 से 650 ईस्वी के मध्य माना जाता है, हालांकि उनके जन्म और जन्म स्थान के विषय में कोई प्रमाणिक स्रोत उपलब्ध नहीं है। उनकी कुल तीन रचनायें ज्ञात हैं, जिनके नाम हैं,  'काव्यादर्श', 'दशकुमारचरित' तथा 'अवंतिसुंदरीकथा' या मृच्छकटिकम् उनकी तीसरी रचना मानी जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions