Hindi, asked by rekhaji1507, 9 months ago

5
खंड 'स'
झ. गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
हैरानी की बात तो यह थी, मेरे कमरे में सिर्फ एक ही दरवाजा था, खिड़की और रोशनदान न होने की वजह से भी
मुझे मेरा कमरा बहुत ही प्यारा लगता था। इन सबमें सबसे अच्छी बात यह थी कि हमारे पड़ोसी बहुत अच्छे थे। देर
रात्रि तक पढ़ने के कारण आदत बहुत बुरी पड़ती जा रही थी। अंग्रेजी और हिंदी का बहुत सा साहित्य मैंने उसमें
ढूँढ़ डाला। कठिनाई बस सुबह हुआ करती थी जब नींद नहीं खुलती थी। दिन के काम और दफ्तर की नई-नई
ज़िम्मेदारी देर से उठने के कारण अव्यवस्थित हो जाती। दिन गड़बड़ा जाता था। कई बार तकिये से सुबह जल्दी
उठा देने की भी मिन्नतें करता था परंतु तब तकिये ने मेरी बात सुनना बंद कर दिया था। ऐसे ही दिन गुजर रहे थे।
1. लेखक को अपना कमरा क्यों प्यारा लगता था?
2. बुरी आदत किसे कहा गया है?
3.सुबह क्या कठिनाई हुआ करती थी?
4. तकिए ने क्या सुनना बंद कर दिया था?

Answers

Answered by ahirwararvind177
1

1. लेखक को अपना कमरा इसलिए प्यारा लगता था l क्योंकि सिर्फ उनके कमरे मे एक ही दरवाजा था l खिड़की और रोशनदान न होने की वजह से भी उन्हें अपना कमरा अच्छा लगता था l इन सबमें सबसे अच्छी बात यह थी की उनके परोसी बहुत अच्छे थे l

2. देर रात्रि तक पढ़ने को बुरी आदत कहा जाता है l

3. सुबह यह कठिनाई हुआ करती थी l कि जब नींद नहीं खुलती थी l दिन के काम और दफ़्तर की नयी जिम्मेदारी देर से उठने के कारण अव्यवस्थित हो जाती थी l

4. कई बार तकिये से सुबह जल्दी उठा देने की भी मन्नते करता था l परंतु तब तकिये ने मेरी बात सुनना बंद कर दिया था l

Similar questions