Hindi, asked by lakshitasaini998, 5 months ago

5
खराब
मैदान की समस्या को बताते हुए प्रधानाचार्य जी
को पत्र लिखिए।
प्रध्यानाचार्या जी

(​

Answers

Answered by madhushukla1175
2

Answer:

सेवा में

श्री मती प्रधानाचार्य जी

G B S S

new kondli

new delhi

आदरणीय

सविनय निवेदन यह है कि मैं कक्षा 10 वीं का छात्र हूं। मैं आपको अपने के खराब मैदान के बारे में बताना चाहता हूं। पिछले कुछ दिन पहले मैदान से कुछ पेड़ पौधों को हटाया गया, पेड़ पुराने होने के कारण उनकी जड़ें जमीन में बहुत गहराई तक गई थी, हटाने के कारण स्कूल के मैदान में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। आशा तो यह थी कि जल्द ही इन गढ्डों को भर के मैदान को वापिस समतल बना दिया जाएगा परंतु इसके विपरीत गड्ढे अभी तक नहीं भरे गए हैं। खेलने के दौरान तीसरी कक्षा का एक छात्र उसमे गिर गया और बड़े प्रयत्नों के बाद बाहर निकाल पाया। चोट भी लगी है। आशा है , आप मामले कि गंभीरता को समझते हुए उचित कदम उठायेंगे और गढ्डों को भर आने की उचित व्यवस्था करेंगे। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

अनुज

10 c

date 29 12 20

follow

MARK as brainliest

Similar questions