5. लेखिका ने गिल्लू के जीवन में प्रथम बसंत के आने का वर्णन किन शब्दों में
गिल्ल को समाधि क्यों दी गई?
Answers
Answered by
1
लेखिका ने गिल्लू के जीवन में प्रथम बसंत के आने का वर्णन किन शब्दों में किया ?
गिल्लू को समाधि क्यों दी गई?
लेखिका ने गिल्लू के जीवन में प्रथम बसंत के वर्णन करते हुए कहा कि लेखिका के अनुसार बिल्लू के जीवन का प्रथम वसंत आया, तब नील चमेली की गंध लेखिका के कमरे में हौले-हौले से आने लगी। बाहर की गिलहरियां खिड़की की जाली के पास आकर चिक-चिक करके ना जाने क्या-क्या कहने लगीं और गिल्लू किड़की की जाली के पास बैठकर बाहर झांकता था, तब यह देखकर लेखिका को लगा कि गिल्लू को अब पिंजरे से मुक्त करना आवश्यक हो गया है।
लेखिका ने गिल्लू की समाधि को सोनजुही की लता के नीचे इसलिए बनाया क्योंकि गिल्लू को सोनजूही की लता सबसे अधिक प्रिय थी, और वो अक्सर वहाँ छुप जाता था। लेखिका ने गिल्लू की स्मृति को जिंदा रखने के लिए उसकी समाधि बनाई।
Similar questions
Biology,
4 months ago
Psychology,
4 months ago
Math,
10 months ago
Science,
10 months ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
Physics,
1 year ago