Hindi, asked by arman3238, 4 months ago

5.ल उनमेव प्रश्न
'तालबार का महत्व होता है म्यान का नहीं'-उक्त उदाहरण से कबीर क्या कहना चाहते हैं? पर​

Answers

Answered by anweshadeb14
0

Answer:

तलवार तथा म्यान के उदाहरण द्वारा कबीरदास जी ने जाति - पाति का विरोध किया हैं। वह कहते हैं कि किसी भी मनुष्य की जाति को मत पूछो क्यों की उसके व्यक्तित्व की विशेषता उसके ज्ञान से होती हैं। ज्ञान के आगे जाति का कोई अस्तित्व नहीं है। इसी संदर्भ में ही कबीर जी कहते हैं-

"जाति न पूछो साध की , पूछ लीजिए ज्ञान ।

मोल करो तरबार का , पड़ा रहन दो म्यान।।

Similar questions