Science, asked by singhramkrishna97310, 4 months ago

5.
लघु उत्तरीय प्रश्न (S
(क) भराव क्षेत्र किसे कहते हैं?
(ख) विगलन को समझाकर लिखिए।
(ग) कूड़े को कहाँ फेंका जाना चाहिए।
(घ) कंपोस्ट किसे कहते हैं?
(ङ) अपशिष्ट से आप क्या समझते हैं?
दीर्घ उत्तरीय पान​

Answers

Answered by mayanksinghy034
0

1. उत्तर: जिन खुले क्षेत्रों में कूड़ा फेंका जाता है उन्हें भराव क्षेत्र कहते हैं। ... उत्तर: जिस प्रक्रिया के तहत विगलित पदार्थ गलकर खाद के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं, उसे कम्पोस्टिंग कहते हैं।

2. सड़ने या गलने की क्रिया या भाव 2. पिघलना 3. रिसना 4. तरल होना 5.

4. कम्पोस्ट (Compost) एक प्रकार की खाद है जो जैविक पदार्थों के अपघटन एवं पुनःचक्रण से प्राप्त की जाती है। यह जैविक खेती का मुख्य घटक है। ... कम्पोस्ट बनाने की आधुनिक विधि कई चरणों में पूर्ण होती है और प्रत्येक चरण में जल, वायु एवं कार्बन तथा नाइट्रोजन से समृद्ध पदार्थों को बड़े नपे-तुले ढंग से डाला जाता है।

5. अपशिष्ट पदार्थों से तात्पर्य उन पदार्थों से है जिन्हें उपयोग के पश्चात अनुपयोगी मानकर फेंक दिया जाता है। इनमें एक ओर मानव द्वारा उपयोग में लाए पदार्थ जैसे कागज, कपड़ा, प्लास्टिक, काँच, रबर आदि हैं तो दूसरी ओर उद्योगों से निस्तारित तरल पदार्थ एवं ठोस अपशिष्ट।

Explanation:

please mark me brilliant answer

Similar questions