5 line about dance chyabrung in hindi
Answers
Answer:
भारत का नाम आते ही सामने आ जाता है विविधताओं से भरा देश. भारत की संस्कृति जितनी ज्यादा रोचक है, उतनी दुनियां के किसी देश की नहीं है. विविधताओं से भरे हमारे देश का हर रंग निराला है. यहाँ की संस्कृति दुनिया की तमाम संस्कृतियों में सबसे ज्यादा उन्नत है. यहाँ की हर एक बात निराली है. यहाँ की संस्कृति, यहाँ के सभी धर्मं, खान-पान, रहन-सहन, लेकिन जो सबसे ज्यादा अलग है, वो है भारत में मनाये जाने वाले त्यौहार उत्सव या पर्व और इन उत्सवो और त्योहारों पर किये जाने वाले भारतीय लोक नृत्य, जो भारत की संस्कृति को और अधिक रोचक बनाते है.
भारत एक ऐसा देश है, जहां सभी अवसरों पर विभिन्न प्रकार के नृत्य किये जाते है. पुरे भारत देश में बहुत समय पहले से उत्सव और त्योहारों पर नृत्य करने की परम्परा चली आ रही हैं. साथ ही भारत के प्रत्येक राज्य के अपने कुछ लोक नृत्य है. लोक नृत्य प्रदेश की संस्कृति को बयां करते है. ऐसे नृत्य जो प्रान्त, धर्मं , जाति या स्थान के आधार पर भिन्नता रखते है वे लोक नृत्य होते है. एक प्रदेश के एक से अधिक लोक नृत्य भी हो सकते है .
सामान्य भाषा में कहे, तो ऐसा नृत्य जो लोगो में या समुदाय में प्रिय हो, वह लोक नृत्य कहलाता है.
Explanation: