Hindi, asked by tanishka3067, 1 year ago

5 line on subhash chaandra in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
1
He is very shur veer the woo hamesha desh ke parti aapni bakti dekhate the
Answered by KumarAaditya
0

Answer:

1. सुभाष चंद्र बोस को नेता जी के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

2. सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था।

3. इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था जो कि प्रसिद्ध वकील थे और माता का नाम प्रभाववती थी।

4. सुभाष चंद्र बोस ने आई सी एस परीक्षा उत्तीर्ण की पर उन्हें अंग्रेजों के अधीन कार्य करना मंजुर नहीं हुआ था।

5. सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था।

Similar questions