Hindi, asked by parvinderyadav8399, 1 year ago

5 lines about bear in hindi

Answers

Answered by sofikulhussain001
186

       About Bear in Hindi  5 lines

भालू (Bear) झुंड की वजाय अकेला रहना पसंद करते हैं।

भालुओं (Bears) के सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ होती है यह कई किलोमीटर तक अपने शिकार को सूंघ सकते हैं।

भालू बड़ी आसानी से पेड़ों पर चढ़ सकते हैं इसके इलावा इनकी पानी में तैरने की अच्छी क्षमता होती है।

भालू ज्यादातर जमीन के बड़े -बड़े गड्डों और गुफाओं में रहना पसंद करते हैं।

भालू का पसंदीदा भोजन मछली होता है ।

Answered by SomyaTiwary
17

Answer:

भालू एक जंगली जानवर है इन्हें मछलियाँ खाना बहुत पसंद होता है। भालू भारी भरकम शरीर वाला जानवर है। ये अपने अगले पंजों का इस्तेमाल हाथों की तरह करते हैं। भालू अपने पिछले पैरों पर इन्सान की तरह खड़ा भी हो जाता है।

भालू के पंजे बड़े तेज़ होते हैं ये इनका इस्तेमाल ये शिकार करने के लिए करता है। संसार में दो प्रकार के भालू पाए जाते हैं ग्रिजली भालू (Brown Bear) और ध्रुवीय भालू (Polar Bear)। ग्रिजली भालू का रंग भूरा होता है । दूसरा ध्रुवीय भालू का रंग सफ़ेद होता है ये ज्यादातर ध्रुवीय इलाकों में पाए जाते हैं।

केवल ध्रुवीय भालू ही मांसाहारी होते हैं जबकि ग्रिजली भालू सर्वाहरी होते हैं। यानि के मांस और पौधे दोनों खा सकते हैं। भालुओं की टांगे कमान जैसी होती हैं जिसे ये आसानी से शिकार कर पाते हैं। भालू के पैरों के अगले पंजे पिछले पैरों के पंजों से बड़े होते हैं। इन्हें ज्यादातर अकेले रहना ही पसंद होता है।

Similar questions