Hindi, asked by mohit5367, 1 year ago

5 lines about children day in Sanskrit

Answers

Answered by besst
27

श्री जवाहरलालनेहरुः भारतस्य प्रथमप्रधानमन्त्री आसीत् । महान् देशभक्तः श्रेष्ठलेखकः पण्डितः जवहारलालनेहरुः बालैः सह सदा वार्तालापं करोति स्म । बालान् प्रति प्रीतिं दर्शयति स्म । अत एव नायकाः श्री जवाहरलालमहोदयस्य जन्मदिनं तस्य इच्छानुसारेण बालदिनम् इति आचरन्ति ।१९१६ तमे वर्षे जवाहरलालनेहरुः मेलकौलराजपतिदेवीदम्पत्योः सुतां कमलां परिणीतवान् । १९१७ तमे वर्षे जवाहरलालनेहरुमहोदयस्य प्रथमा पुत्री सञ्जाता । इन्दिराप्रियादर्शिनी इति तस्याः नाम कृतवान् ।

Answered by Priatouri
6

बाल दिवस

Explanation:

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म तिथि को भारतीय लोग बाल दिवस के रुप में मनाते हैं।

बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है।

बाल दिवस एक दिन है जब स्कूलों में छात्र विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेते हैं, बहस और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेते हैं ।

चाचा नेहरू हमेशा मानते थे कि एक बच्चा कल का भविष्य है और इसलिए नाटक के माध्यम से या शिक्षकों को खेलने के लिए अक्सर इस दिन बच्चों को संवाद करते हैं कि एक अच्छा बचपन होने का महत्व बेहतर कल के साथ एक देश है।

इस दिन शिक्षक और माता-पिता भी उपहार, चॉकलेट और खिलौने वितरित करके बच्चे के प्रति अपने प्यार और स्नेह की बौछार करते हैं।

और अधिक जानें:  

जवाहरलाल नेहरू

brainly.in/question/8822735

Similar questions