Hindi, asked by tanmayjana8245, 1 year ago

5 LINES ABOUT CRICKET in hindi

Answers

Answered by rithika7
160
भारत में क्रिकेट कई वर्षों से एक प्रसिद्ध और जुनूनी खेल है। इसे बच्चों द्वारा ज्यादातर पसंद किया जाता है। सामान्यत: छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके कायदे-कानून के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। सबसे जरुरी बात कि, ये एक सामान्य विषय है जिसे विद्यार्थी निबंध लिखने की प्रतियोगिता में निबंध लिखने के लिये विषय के रुप में ले सकते है। इसलिये निबंध लिखने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अपने बच्चों की मदद करें या क्रिकेट पर दूसरे प्रकार की आसान प्रतियोगिता जैसे वाद-विवाद, समूह चर्चा आदि में उनका हौसला बढ़ाये।
Similar questions