Hindi, asked by navya273368, 1 year ago

5 lines on doctor in hindi​

Answers

Answered by anonymous091827
12

जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं । प्रोफेसर और इंजीनियर की भाँति ही डॉक्टर का समाज में महत्त्वपूर्ण स्थान है ।

डॉक्टरों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । हमारे देश में कई चिकित्सा, आयुर्वेद और ऐलोपैथी के अलग-अलग डॉक्टर होते हैं । डॉक्टर का कार्य रोगों का निदान करना है । जब भी हम बीमार पड़ते हैं, हमें डॉक्टर की शरण लेनी पड़ती है । बुखार से लेकर गंभीर रोगों में डॉक्टर ही हमारी पीड़ा दूर करता है ।

Answered by chaudhary555
7

दाकतर हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है।

वह हमें कई तरह की बिमारियों से बचाते है।

उनहे ढेर सारी बिमारियों के बारे में पता होता है इसलिए वह हमें बिमारियों से लड़ने में सहायता करते हैं।

कई सारे डाक्टर गरीबो की श्रेणी मुफ्त में ईलाज करते हैं।

धन्यवाद क्या है उन लोगों को जो मरते हुए की जान बचाते है।

Similar questions