5 lines on Goose in hindi
Answers
Answered by
3
Explanation:
बतख पानी में रहने वाला जीव है जो दिखने में हंस जैसा दिखाई देता है। बतख को पानी में रहना पसंद होता है इसीलिए यह ज्यादातर तालाब , झरने और नदी में पायी जाती है। नर बतख का रंग चमकदार जबकि मादा बतख का रंग थोड़ा भूरा सा होता है। इनके पैर इस प्रकार बने होते हैं के यह पानी में बड़ी आसानी से तैर लेती हैं।
Answered by
1
Answer:
1. हंस बहुत ही खूबसूरत पक्षी होते हैं यह स्वभाव के शर्मीले होते है.
2. हंस काले और सफेद रंग में पाए जाते है.
3. काले रंग का हंस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मूल निवासी है.
5. इसकी गर्दन अन्य पक्षियों की तुलना में लंबी और पतली होती है.
6. इसके पंखों का आकार 3.1 मीटर तक हो सकता है.
7. हिंदू धर्म में हंस को मां सरस्वती का वाहन भी माना जाता है.
8. यह एक बार में 6 से 7 अंडे देता है.
I hope it's helpful
plz plz mark the Brain list
Similar questions