Hindi, asked by shuklapriyanka59484, 1 year ago

5 lines on neem trees in hindi

Answers

Answered by 1Angel24
7
Hey, mate here is your answer✌✌》》

!) नीम का पेड़ वैज्ञानिको , महानुभावो वैद्य , और पूर्वजो के अनुसार अतयन्त गुण कारी होता है ,

2) इसका स्वभाव कड़वा लेकिन इसका औषद इस पेड़ की सुंदरता को अलंकृत कर देता है !

3) इसका औसत उचाई 15 -20 मीटर तक होता है जिसका तना कला भूरा रंग का होता है यह हर मौसम में उग जाता है

4) भारत में यह मध्यभारत के राज्य जैसे - छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , आदि क्षेत्र में सबसे ज्यादा पाया जाता है !

5) बसंत के दिनों में देखा जाता है की इसके पत्ते झड़ जाते है उसके बाद सफ़ेद फूल लगते जिससे आकर निबोली बनती है !

Hope this answer will help you..《《

#Be Brainly#
@1Angel12
Answered by mohit871
4

Essay on Neem Tree in Hindi – नीम का पेड़ एक ऐसा  पेड़ है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है। नीम अधिक तेज़ी से उगने वाला पेड़ है। नीम का पेड़ स्वभाव में कड़वा होता है परन्तु इसके गुण बड़े मीठे होते हैं नीम का पेड़ संसारभर में पाया जाता है और यह पेड़ भारत में ज्यादातर देखने को मिलता है। नीम के पेड़ की छोटी -छोटी हरी पत्तियां होती हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बड़ी लाभकारी होती हैं इनसे कई प्रकार की दवाईयां तैयार की जाती हैं। नीम का पेड़ 15 से 20 मीटर तक ऊंचा होता है। इस पेड़ के तने काफ़ी मजबूत काले भूरे रंग के होते हैं। नीम का पेड़ हर प्रकार के मौसम में उग जाता है इसे ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती।

बसंत के मौसम में इसके सभी पत्ते झड जाते हैं और इसके बाद नीम पर छोटे सफेद फूल उगने लगते हैं जिनसे आगे जाकर निंबोली बनती हैं। जो नीम का फल होता है।

Similar questions