Hindi, asked by cherry128dv, 1 year ago

5 lines on qutub minar.

Answers

Answered by jerri
46

hello Frnd

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆क़ुतुब मीनार



कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित ईद से बनी विश्व की सबसे ऊंची मीनार है। कुतुब मीनार UNESCO के World Heritage Site में सम्मिलित है।

कुतुब मीनार की कुल ऊंचाई 72.5 मीटर है। यह नीचे की ओर से गोलाकार है और ऊपर जाते हुए इसकी गोलाई कम हो जाती हैं। कुतुबमीनार के चारों ओर भारतीय कला के कुछ बेहतरीन नमूने बनाए गए हैं और इसके आसपास बाग-बगीचे भी हैं।

कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा आरंभ किया गया था। कुतुब मीनार का निर्माण अफगानिस्तान के एक मीनार से प्रेरित होकर बनाया गया था जिसका नाम जाम मीनार है।

कुतुब मीनार के नजदीक एक लौह स्तंभ का निर्माण भी कराया गया है जो आज भी शोध का विषय है क्योंकि इतने वर्ष व्यतीत होने के बाद भी उस लौह स्तंभ पर जंग नहीं लगा है और ना ही वह कमजोर हुआ है।

शुरुआती दिनों में पर्यटक क़ुतुब मीनार पर चढ़कर दिल्ली के शानदार नजारे का आनंद उठाते थे लेकिन अब सुरक्षा कारणों के मद्देनजर क़ुतुब मीनार पर चढ़ना वर्जित कर दिया गया है।


आशा है आपकी सहायता हुई हो
#jerri
Attachments:

cherry128dv: thanku very much
Similar questions