Hindi, asked by snowlindawalker, 4 months ago

5 Lines on Swan in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
1

उत्तरी भाग में पाए जाने वाले हंस के पंख शुद्ध सफेद रंग के होते हैं। दक्षिण क्षेत्र के हंस के पंख के रंग काले और सफेद होते हैं। ऑस्ट्रेलिया का काला हंस पूरा काला होता है, सिर्फ उसके उड़ने के पंख सफेद होते हैं। ... हंस के पैर ज्यादातर काले होते हैं पर दक्षिण अमरीका में दो प्रकार के हंसों के गुलाबी पैर होते हैं।

Answered by dhathriavunoori
1

हंस पानी में रहने वाले पक्षी है।

वो अत्यधिक सुंदर दिखते है।

वो ज्यादातर सफेद रंग में रहते है।

हंस की आयु 10 साल होती है।

हंस बहुत शर्मीली होती है। किसी के आते ही वो छुप जाते है।

Similar questions