Hindi, asked by divyuchauhan008, 3 months ago

5 lines on veer durgadas in sanskrit...​

Answers

Answered by niha123448
1

Explanation:

बालोतरा |शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित स्वामी विवेकानंद सी.सै.स्कूल में रविवार को वीर शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौड़ की 380वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रांत प्रमुख राणसिंह टापरा ने मंगलाचरण के साथ वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पदमसिंह भाऊड़ा ने वीर दुर्गादास का जीवन परिचय दिया। जसवंत सिंह बुड़ीवाडा ने तनसिंह रचित सहगान लौट के रे प्रस्तुत किया। सुमेरसिंह कालेवा ने क्षिप्रा के तीर कहानी का वाचन किया। उज्जवल सिंह बिशाला, राजलक्ष्मी थोब, नीलम कंवर बिशाला ने दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी वीरता, बलिदान स्वाभिमान जैसे गुणों को प्रत्येक व्यक्ति के अपनाने की बात कही। इस अवसर पर भैरोसिंह पादरू, घनश्यामसिंह शेखावत, चंदनसिंह चांदेसरा, चंदनसिंह थोब, वीरम सिंह थोब, जबरसिंह इन्द्राणा, जैतमालसिंह बिशाला, हुकमसिंह थोब, बलवंतसिंह कोटड़ी, मूलसिंह, ईश्वरसिंह सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

कनाना. कनानामें रविवार को वीर शिरोमणि वीर दुर्गादास की 380वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। मानवेन्द्रकरण ने बताया कि पंचामृत से दुर्गादास की प्रतिमा को स्नान करवाया गया। पंडित जयगोपाल दवे ने संस्कृत श्लोकों से वीर दुर्गादास की वीरता का गुणगान किया। शाम पांच बजे ढोल-थाली के साथ जन सैलाब दुर्गादास चौक पहुंचा। प्रतिमा के समक्ष राजेंद्रकरण, देवेंद्रकरण, अचलेशकरण ने माल्यार्पण किया। मानवेन्द्रकरण ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कलाकारों ने अपने हुनर दिखाए। खुशवंतकरण ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, जयगोपाल दवे, मीठालाल, हनुमानाराम, अशोका सहित ग्रामीण मौजूद थे।

बालोतरा. निजी विद्यालय में आयोजित जयंती कार्यक्रम में मौजूद लोग।

hope this helps you!!

Answered by AnjanaUmmareddy
2

Answer:

This is the answer of your question

Explanation:

Attachments:
Similar questions